सोमवार, 17 अप्रैल 2023

राइस मिल में काम कर रहे एक मजदूर की मौत

बलिया/बेगूसराय: थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत साहपुर दियारा के एक 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में शव सोमवार की सुबह उसके घर पहुंचा. जो युवक औरंगाबाद के एक राइस मिल में काम करता था. मृतक की पहचान साहपुर निवासी सुभंकर झा का 20 वर्षीय पुत्र सोहन झा के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक सोहन विगत 2 माह पूर्व सरस्वती पूजा के बाद मजदूरी करने औरंगाबाद के एक राइस मिल में गया था. परिजनों ने बताया कि सोहन मिर्गी के बीमारी से ग्रसित था. समय-समय पर उसे झटके भी आ जाते थे. जिसका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि रविवार की शाम राइस मिल के मालिक द्वारा फोन पर बताया गया कि आप के पुत्र की तबीयत खराब हो गयी है. जिस पर उसे घर पहुंचा देने को कहा गया. जब रविवार की सुबह एक बोलोरो गाड़ी पर लाद कर युवक को उसके घर लाया गया जहां युवक को मृत पाया गया. बोलेरो लेकर आये लोग कुछ भी कहने से इंकार कर रहे थे. उन्हें यहां तक भी पता नहीं था कि लड़के की मौत कब कहां किस हालात में हुई. जबकि मृतक का शव देख उसकी मां सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. शव पहुंचते ही खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. शव को देखने एवं पीडि़त परिजनों को ढाढस बधाने के लिये आसपास के गांवों के लोग सहित कई जनप्रतिनिधि पीड़ित के घर पहुंच सांत्वना दी.

रविवार, 16 अप्रैल 2023

भाजपा के जिला मंत्री बने राकेश रोशन उर्फ मुन्ना


बलिया/बेगूसराय :- भारतीय जनता पार्टी, बेगूसराय के जिलाध्यक्ष  राजीव वर्मा के द्वारा शनिवार को जिला कमिटी, मंडल के अध्यक्षों एवं मंच मोर्चा के जिला अध्यक्षयों की घोषणा की गई। 
भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने जिला भाजपा मूल कमिटी में साहेबपुरकमाल विधानसभा स्थित बलिया नगर परिषद निवासी  राकेश रौशन उर्फ मुन्ना जी को पदोन्नति करते हुए जिला में मंत्री के पद पर नियुक्त किया है, जबकि ललन सिंह जी को जिला प्रवक्ता बनाया गया है।
बलिया नगर मंडल में कुमार गौरव सिंह, ग्रामीण दक्षिणी मंडल में अवधेश  सिंह और ग्रामीण उतरी मंडल में जितेंद्र साहू को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त बेगूसराय जिला मंत्री  राकेश रौशन मुन्ना ने कहा कि मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को बेगूसराय जिला भाजपा के मूल कमिटी में सम्मिलित करने केलिए जिला अध्यक्ष  राजीव वर्मा जी और सभी अभिवावकों का हृदय की गहराइयों से उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। संगठन ने जो मुझे दायित्व दिया है मैं उस दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठापूर्वक करूंगा और भाजपा के परचम को पूरे बेगूसराय जिले में फहराऊंगा।
मुन्ना ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। उन्होंने बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी जी के प्रति  भी हृदय से आभारी व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता  सुनील चौधरी, रंजन चौधरी, रंजन कुमार राज, राजेश अम्बाष्ट, गणपति पटेल, मनोज महतो, जितेंद्र पासवान, सोनू चौधरी, राहुल शर्मा, राजकुमार मुखिया,राजकुमार साह, अमर रस्तोगी, बिमल रस्तोगी, नीरज सिंह, विनय साह, ललन झा, दुष्यंत मिश्रा, गोपेश सिंह, श्यामसुंदर सिंह, संजय सिंह आदि ने बलिया प्रखंड के सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को बधाई एवम अपनी शुभकामना दिया है।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

दो अलग-अलग जगहों पर योजनाओं का प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास

बलिया /बेगूसराय: प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर योजनाओं का प्रतिनिधि ने किया शिलान्यास
दरअसल शुक्रवार को बलिया प्रखंड क्षेत्र के मसुदनपुर गांव स्थित उच्च विद्यालय परिसर में 15वें वित्त आयोग से 7 लाख 37हजार 100 की लागत से पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य होना है एवं प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर पंचायत के विशनपुर गांव स्थित श्री शंकर उच्च विद्यालय के चारों ओर घेराबंदी हेतु 7लाख 36 हजार  800 की लागत से चारदिवारी निर्माण कार्य होना है उपरोक्त दोनों कार्य की योजनाओं का शिलान्यास जिला परिषद प्रतिनिधि राजीव कुंवर ने किया. वही आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को फूल माला पहना कर सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम के दौरान मसुदनपुर मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र चौधरी उप मुखिया राजीव चौधरी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुभाष राय ललन चौधरी संजय कुमार शिक्षक मदन कुमार अरुण कुमार
 रामप्रवेशकुंवर महेश कुंवर रामानंद चौधरी रामकिशोर मिश्र विकेश कुमार श्याम किशोर कुमार नवल कुंवर महेंद्र कुंवर चंदन कुमार शैलेंद्र कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे

गुरुवार, 13 अप्रैल 2023

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने अपना प्रतिनिधि बलिया नगर परिषद से मोहम्मद शाहनवाज को बनाया

बलिया( बेगूसराय )।
 स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने अपना प्रतिनिधि बलिया नगर परिषद से मोहम्मद शाहनवाज को बनाया है। जिसकी सूचना आज शनिवार को पत्र जारी कर दी गई है। बलिया नगर परिषद क्षेत्र में विकास की गति को रफ्तार मिलेगी। लखमिनिया के शाहनवाज अहमद को प्रतिनिधि बनाए जाने पर बलिया नगर परिषद के चेयरमैन जमालुद्दीन उप मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि अरविंद कुमार यादव, मोहम्मद खालिद इस्लाम, मोहतशिम अहमद,मुस्तहसंन अहमद ,इबरार मलिक, खालिद कबीर , डॉ जयप्रकाश , डॉ अमोद कुमार, मोहम्मद अरमान सहित कई लोगों ने बधाई दीया है।

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

सांप्रदायिक तनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर बोला सीधा हमला, उठाया सवाल

सांप्रदायिक तनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर बोला सीधा हमला, उठाया सवाल
 
 महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

 लोगों ने ग्रहण की भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता


बलिया/बेगूसराय: बलिया नगर परिषद क्षेत्र के हनुमान महतो चौक लखमिनिया में मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, बेगूसराय नगर विधायक कुंदन सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से पार्टी का झंडोत्तोलन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन नगर मंडल अध्यक्ष राकेश रौशन उर्फ मुन्ना ने किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि एक विशेष वर्ग की तुष्टीकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी। हिंदुओं पर अत्याचार होगा तो गिरिराज बोलेगा ही। हमने सबका साथ सबके विकास का राजनीति की है। आज पाकिस्तान के लोग भी नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। जबकि यहां मुट्ठी भर लोग इस्लामिक स्टेट की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय योजना, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन, उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर आदि जाति या धर्म को देखकर नहीं दिया जाता है।फिर लखमीनियां में शाहीन बाग क्यों? उन्होंने बेगूसराय के चौहमुखी विकास के लिए 60 से 65 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार के द्वारा 29 साल में देश में 3 करोड़ 25 लाख आवास योजना के लाभुकों को आवास मुहैया कराई गई। जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार में विगत 9 वर्ष में ही 3 करोड़ 50 लाख लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया करा चुकी है।

 गिनाई केंद्र सरकार की उपलब्धियां

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार कोरोना काल से ही 80 करोड़ गरीबों के बीच मुफ्त में राशन का वितरण करवा रही है। साथ ही गरीब कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने कहा कि भाजपा विकास, समाज, संघर्ष एवं सेवा की बात करती है। बलिया एवं साहेबपुरकमाल बेगूसराय लोकसभा से अलग नहीं है। मजहबी नफरत फैलाने वाले के खिलाफ हम हमेशा से खड़े रहे हैं और खड़े रहेंगे। गिरिराज सिंह बलिया का बेटा है, न्याय नहीं मिलेगा तो गिरिराज बोलेगा ही। उन्होंने कहा कि रामनवमी जुलूस या दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में रोड़ेबाजी क्यों होती है? कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि बिहार में सत्ता में बने रहने के लिए जात पात एवं धर्म की राजनीति की जा रही है। हिंदुओं को बांटने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास का काम करते हैं तो वह आपके द्वारा दी गई ताकत से ही। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जमीन नहीं दिए जाने के कारण बेगूसराय के विकास के लिए आए 750 करोड़ रुपये लौट गए। इस बीच बलिया नगर परिषद क्षेत्र के बलिया बाजार स्थित शीतला स्थान मंदिर के पीछे नाले की जर्जर स्थिति एवं जलजमाव की समस्या से नगर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अवगत कराया गया। जिस पर उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर मौके से ही नगर कार्यपालक पदाधिकारी को दूरभाष पर इस समस्या का निदान शीघ्र करने का निर्देश दिया। 

सैंकड़ों लोगों ने ग्रहण की भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता

सभा के दौरान कई नये कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिसमें लखमीनियां निवासी मोहम्मद नौशाद, पूर्व वार्ड पार्षद नीरज कुमार सिंह, दामोदर महतो, ब्रह्मदेव पासवान, निरंजन चौधरी, रामबदन चौधरी, लालू यादव, सरयुग महतो, मंजेश यादव, अर्जुन यादव आदि के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के प्रभारी विकास सिंह, राकेश पांडे, निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती, पार्टी नेता मृत्युंजय कुमार वीरेश, कृष्ण मोहन पप्पू, ललन सिंह, जनार्दन पटेल, रंजन चौधरी, आशीष यादव, कुमार गौरव सिंह, कृष्ण देव पंडित, सूर्य नारायण महतो, गणपति पटेल, मंजेश यादव, राजकुमार साह, रंजीत माखन, अशोक पंडित, राहुल शर्मा, आशीष पोद्दार, सोनू चौधरी, जितेंद्र पासवान, जितेंद्र साह, बलिया सांसद प्रतिनिधि गौरी शंकर पोद्दार, राजकुमार साह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


























चिख चित्कार के बीच निकली चार लाशें

 बलिया /बेगूसराय:-  अनुमंडल अंतर्गत डंडारी थाना क्षेत्र में बीते दिन एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ पुल पर से ही बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर लिया जिसके बाद क्षेत्र में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई वह इस घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय पुलिस प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई साथ ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा मृतक के शव को ढूंढने में लग गई जहां घटना के 12 घंटे बाद 8 वर्षीय नाबालिगों लड़के का शव बरामद हुआ जिसकी पहचान रवि कुमार सिंह का 8 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में किया गया जबकि घटना की दूसरे तीन अन्य शव की बरामदगी भी एसडीआरएफ टीम के द्वारा कर लिया गया जिसकी पहचान डंडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी रवि सिंह की 32 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी 10 वर्षीय पुत्री तान्या कुमारी 8 वर्षीय एवं 6 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में किया गया . शव की बरामदगी के बाद स्थानीय प्रशासन ने सभी बरामद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज लिया घटना के संबंध में बताया जा रहा कि

छोटे लड़के का लगातार दो बार खेलने के दौरान हाथ टूट जाने से परेशान परदेश में मजदूरी कर रहे पति ने पत्नी को फोन पर बच्चों का देखभाल नहीं करने को लेकर कहीं बात तो पत्नी ने तीन बच्चों संग पूल से नदी में छलांग लगा समाप्त कर ली जीवन लीला. 


वह इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतिका रवि सिंह की पत्नी पूजा कुमारी के मायके वालों के द्वारा थाने में लिखित आवेदन भी दिया गया है फिलहाल पुलिस विभिन्न मामलों पर जांच कर रही है


बी के गुलशन 

शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

आगलगी पीड़ित परिवार को मदद करने पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि सह समाजसेवी कार्यकर्ता राजीव कुंवर

आगलगी  पीड़ित परिवार को मदद करने पहुंचे  जिला परिषद प्रतिनिधि सह समाजसेवी कार्यकर्ता राजीव कुंवर 
बलिया/बेगूसराय/ 

बलिया प्रखंड क्षेत्र भवानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 1 में गुरुवार की दोपहर चूल्हे की राख से उठी चिंगारी से पांच घर जलने की सूचना मिली थी। बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर भवानंदपुर  निवासी मिथिलेश यादव, कांग्रेस यादव, लालमणि यादव, अवध यादव विवध यादव के छप्पर नुमा घर में चूल्हे की राख से उठी चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पांच घरों में लगी आग से बिस्तर, अनाज, कपड़े, घरेलू सामान सहित करीब हजारों रूपए का सामान जलकर नष्ट हो गया है। ग्रामीणों एवं दमकल की सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। 
    वही इस घटना को लेकर  बेगूसराय जिला परिषद क्षेत्र संख्या 32 के जिला परिषद प्रतिनिधि सह समाजसेवी कार्यकर्ता राजीव कुंवर ने शुक्रवार को  आगलगी की घटना के सभी पीड़ित परिवार को  मदद के रूप में  खाद्य  सामग्री वितरण करते हुए सरकारी योजनाओं के माध्यम से आवास एवं  आर्थिक  मदद दिलवाने का आसवासन  दिया  मौके पर ललन सिंह संजय कुमार  चंदन कुमार सिंह  कन्हैया कुमार समेत अन्य लोग भी उपस्थित  थे

राइस मिल में काम कर रहे एक मजदूर की मौत

बलिया/बेगूसराय:  थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत अंतर्गत साहपुर दियारा के एक 20 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में शव सोमवार की ...